गणेशजी विघ्नों को हरने वाले देवता हैं व सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण करते हैं। शास्त्रों में लिखा है- 'कलौ चण्डी विनायको' यानी कलियुग में चण्डी और गणेशजी के अलावा शीघ्र प्रसन्न होने वाले दूसरे देवता नहीं हैं।
↧