प्रत्येक घर में नित्य सुबह और संध्या के समय एक छोटा-सा गाय के गोबर से निर्मित कंडा जलाकर, उस पर मात्र 1 चुटकी भर चावल में घी मिलाकर डालना चाहिए। इस प्रयोग के नित्य करने से घर में आधि-व्याधियों का नाश होता है, घर की उन्नति होती है।
↧